देवघर:साप्ताहिक हाट में बारिश बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे,अचानक उस पर वज्रपात हुआ तीन की मौत,चार घायल..

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के जसीडीह इलाके के मथुरापुर रेलवे स्टेशन के पास करमाटांड़ गांव में गुरुवार की शाम साप्ताहिक हाट में वज्रपात हुआ। इसकी चपेट में आकर हाट में मौजूद तीन ग्रामीणों की मौत हो गई,चार जख्मी हो गए। करमाटांड़ में हुए हादसे में देवीपुर की मानपुर पंचायत के कारीकादो गांव निवासी 65 साल के अहमद शेख, जसीडीह बेंता गांव निवासी 50 वर्षीय कमरुद्दीन शेख, सारवां के मणीगढ़ी गांव के 20 वर्षीय लक्ष्मण कुमार की जान चली गई। इसके अलावा जसीडीह के मालेडीह गांव के लुटन महतो, देवीपुर की फुलकरी पंचायत के भारतीडीह गांव निवासी राजेश कुमार मंडल, जसीडीह के कोकहराजोरी गांव के प्रकाश मंडल व साधुजोर गांव का एक युवक जख्मी हो गया। ये सभी सामान खरीदने हाट में आए थे।

बताया जाता है कि हादसे में मारे गए कमरुद्दीन छाता बनाने का काम करते थे। अहमद व लक्ष्मण हाट में कपड़ा बेचते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक तेज बारिश होने लगी। सिर छुपाने के लिए शेड भी नहीं था। सभी लोग पास के महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक उस पर वज्रपात हो गया। पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की मौत हो गई,चार अन्य जख्मी हुए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर जसीडीह थाना के एसआइ अविनाश गौतम, देवीपुर थाना के एएसआइ संजय रजक पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजे।