जस्टिस फॉर रूपेश:न्याय के लिए अलबर्ट एक्का चौक पर किया प्रदर्शन,प्रशासन ने भड़काऊ भाषण का आरोप लगाकर केस कर दिया
राँची।रूपेश हत्याकांड मामले में न्याय की मांग को लेकर 11 फरवरी को अल्बर्ट एक्का चौक पर विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया था। लेकिन न्याय की मांग करने वालो पर प्रशासन ने केस कर दिया। कोतवाली थाना में इस मामले में अंचलाधिकारी शहर राँची ने हिंदू जन सभा के भैरव सिंह व उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में 11 फरवरी को अल्बर्ट एक्का चौक पर सरकारी आदेश का उल्लंघन व भीड़ इकट्ठा कर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि भैरव सिंह द्वारा भड़काऊ भाषण का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराया गया है। कोतवाली थाना में दर्ज प्राथमिकी में इनके विरुद्ध भादवि की धारा 188, 269, 270, 290, 153, 153-ए, 505, 34 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 व 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले के अनुसंधान के लिए जांच अधिकारी दारोगा कमलेश कुमार राय को बनाया गया है।