दिल्ली:राँची नामकुम के राजेश शुक्ला ने अग्निकांड में कइयों की जान बचाई।

सुधीर शर्मा

राँची: राँची के नामकुम के रहने वाले राजेश शुक्ला ने रविवार को दिल्ली के फिल्मीस्तान मंडी में हुए दर्दनाक अग्निकांड में 11 लोगों को जिंदा बचा लिया। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर बिल्डिंग में घुसकर लोगों को बाहर निकाला, हांलांकि वो दूसरो को बचाने के क्रम में खुद चोटिल हो गए। उन्हें पैरों में चोटें आई है और लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल वो बिलकुल ठीक है और आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।

राजेश दिल्ली अग्निशमन विभाग में पुरानी दिल्ली के असिस्टेंट डिवीजन अफसर है, वो नामकुम के तेतरी टोली के रहनवाले है, वो 2004 से दिल्ली अग्निशमन में सेवारत हैं। इसके पूर्व भी गुजरात के भूकंप और दिल्ली में कई हादसो में कईयों की जान बचा चुके है। उनके पिता श्री बृजकिशोर शुक्ला सीएमपीडीआई से सेवानिवृत हैं।

फोन पर हुए बातचीत में राजेश ने बताया कि 11 लोगों को जिंदा बचाने की खुशी से ज्यादा उन्हें 45 से अधिक लोगों को न बचा पाने का मलाल है। जब वो घटनास्थल पर पहुँचे थे, तो तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से आग की चपेट में था।