दुमका में रेलवे पटरी पर मिली युवक की सिर कटी लाश,एसपी खुद मौके पर पहुँचकर छानबीन की है,सिर की तलाश जारी है…

 

दुमका।झारखण्ड में दुमका के नगर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के समीप पटरी के पास एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया है।शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही कटा सिर मिल पाया है। घटना से इलाके में सनसनी है। जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।दुमका नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के नीचे सिर कटा शव रेलवे ट्रैक के समीप मिलने से सनसनी फैल गई है। रेलवे ट्रैक के समीप जो पत्थर पड़े हुए हैं वहां खून के धब्बे हैं लेकिन कटा हुआ सिर बरामद नहीं हुआ। डेडबॉडी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए रेल पटरी के पास डाल दिया गया है।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार सहित एसडीपीओ और नगर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी जांच करने पहुंचे। युवक की गला काट कर हत्या करने की बात सामने आ रही है। खास बात यह है कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक को पहचानने को कहा पर सभी ने अनभिज्ञता जताई।

सिर कटा शव मिलने की जानकारी पाकर जिले के एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए। उनका कहना है कि हम लोग इस केस को हत्या मानकर जांच कर रहे हैं।पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।शव की पहचान होने के बाद ही पूरे मामला का खुलासा हो पाएगा। शव को देखकर लग रहा है कि घटना आज की है। पुलिस पूरे मुस्तेदी से मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!