सीयुजे के छात्र राहुल आर्यन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज “मछली” में मुख्य भूमिका में
अपने पिता जी को आदर्श मानने वाले राहुल बताते है की अपनी इच्छा पिता जी को बताने पर वो बहुत खुश हुए और बजाए डांटने-फटकारने के उनकी प्रतिक्रिया थी की “ लक्ष्य को पाने के लिए खूब मेहनत करो और कभी कैरियर को लेकर निराशा आये तो ये याद रखना इसका चयन तुमने खुद किया है ” | 14 वर्षों से रंगमच और टेलिविज़न में सक्रिय होते हुए राहुल ने दूरदर्शन, बिग मैजिक, ज़ी पुरवैया आदि चैनलों पे भी काम किया है | झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय से पढाई पूरी करने के बाद सीधे मायानगरी मुंबई की तरफ रुख कर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं राहुल आर्यन |
युवाओं पर केंद्रित एक सेमी कमर्शियल कहानी है मछली। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही इस सीरीज के निर्देशक अनिमेष वर्मा जी हैं । ये शत प्रतिशत बिहार में बनी सीरिज़ है, ऐसा कम होता है की पूरी कास्ट और क्रू एक ही राज्य से सम्बन्ध रखते हों । राहुल कहते है ये महज सीरीज नही है, मैं समझता हूं ये एक क्रांति है क्षेत्रिय फिल्मों को देश विदेश तक पहुंचाने की। बिहार में सिनेमा को बढ़ावा मिलना चाहिए ताकि रोज़गार के अवसर बन सके। इससे बिहार की जो नकरात्मक छवि बाहर बनी है उसमे सुधार होगा। साथ हीं अगर बिहार सिनेमा में आत्म निर्भर बनेगा तो हमें माइग्रेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उत्तर प्रदेश और झारखंड में सब्सिडी है लेकिन बिहार में इसकी ज़रूरत नहीं समझते इसलिए बाहर से यहाँ लोग शूट करने कम आते हैं । अगर राज्य सरकार कला के इस पक्ष में रुचि दिखाए तो बिहारियों का मनोबल बढ़ा रहेगा। और तो और पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा अगर बिहार सिनेमा के ज़रिये दुनिया तक पहुँचेगा ।