Jharkhand:सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली.

रामगढ।रामगढ़ में सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली। गोली मुंशी के पैर में लगी।गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गया।बताया गया कि हजारीबाग जिला के गिद्दी स्थित गिद्दी सी के टेकर स्टैंड से गिद्दी पुल तक कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।जहाँ मुंसी बहादुर मुर्मू कार्यरत है।गिद्दी थाना क्षेत्र के रेलीगढ़ा काटा घर के पास अज्ञात अपराधियो ने मुंसी पर गोली चलाई।गोली मुंसी के दाहिने पैर पर लगी।जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बहादुर मुर्मू को स्थानीय गिद्दी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ नईसराय अस्पताल रेफर कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेवी का मामला बताया जाता है जिसको लेकर गोली चलायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही गिद्दी पुलिस त्वरित कर्रवाई करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और लोग डरे सहमे है।

error: Content is protected !!