Jharkhand:बिजली सब-स्टेशन के कर्मचारियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने की 10 लाख रुपए के बिजली समान की लूट

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के झरिया में बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों को बंधक बनाकर अपराधियों 10 लाख रुपए के बिजली समान की लूट लिया।यह घटना झरिया थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में बिजली सब स्टेशन में हुई है जहां शुक्रवार की देर रात 10 की संख्या में आये अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार अपराधी शुक्रवार की देर रात बिजली सब स्टेशन पर पहुंचे और यहां मौजूद कर्मचारियों को पिस्टल दिखा बंधक बना लिया. इसके बाद वहां रखे एक ट्रांसफार्मर को खोल करीब तीन लाख रुपए का ढाई टन तांबा और 7 लाख रुपए के केबल और कॉपर का सामान लेकर भाग गए।

अपराधियों ने रात भर लूट की और शनिवार सुबह 5 बजे मौके से फरार हो गए।अपराधियों बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों का मोबाइल छीन लिया था।बताया जा रहा है कि लूट के दौरान कुछ अपराधी बिजली सब स्टेशन के अंदर थे, जबकि कुछ बाहर निगरानी कर रहे थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!