राजधानी राँची में दिनदहाड़े बिल्डर के कर्मचारी से अपराधी 6 लाख लूट कर फरार,हर बार की तरह पुलिस सीसीटीवी में अपराधियों को ढूंढ रही है…..!

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर-कोकर रोड में डिसलरी पुल के पास से अपराधियों ने बाइक सवार युवक से 6 लाख रुपये लूट लिया है।वहीं बाइक से गिरने के बाद युवक घायल हो गया है।बताया जाता है कि युवक रंजीत कुमार बिल्डर हितेंद्र सिंह (कंस्ट्रक्शन कंपनी) के मैनेजर हैं।फ्लैट की बिक्री के बाद किसी कस्टमर ने कम्पनी को चेक दिया था।जिसे रंजीत लालपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से कंपनी का 6 लाख रुपये निकासी कर जोड़ा तालाब स्थित अपने ऑफिस जा रहा था।इसी बीच लालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर और कोकर मार्ग के डिस्टलरी पुल के पास अपराधियों रंजीत को बाइक से गिरा दिया।गिरने के बाद भी रंजीत अपराधी से भीड़ गया लेकिन अपराधियों ने मारपीट कर पैसा लूट कर फरार हो गया।सूचना पर मौके पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार,लालपुर थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन की।पुलिस बैंक का और अन्य जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

error: Content is protected !!