Corona Update@379:जमशेदपुर से 1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,1 रामगढ़ से मिला था,आज अभीतक@2

जमशेदपुर।जमशेदपुर में एक और कोरोना पोजिटिव मिला है।एक कोरोना पॉजिटिव सुबह रामगढ़ से मिला था।जिसे मिलाकर राज्य में कुल आंकड़ा 379 हो गया है।
कोरोना वायरस के पोजिटिव केस की संख्या जमशेदपुर में अब 25 हो चुकी है ।इसको लेकर अधिकारिक जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है।अधिकारिक जानकारी के मुताबिक , पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को 1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है।चाकुलिया के रहने वाले उक्त व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री है।जिसे 15 मई को महाराष्ट्र से लौटने के पश्चात चाकुलिया के बेंद में संस्थागत क्वारन्टाइन में रखा गया था। कोरोना संक्रमण की पहचान होने के पश्चात सोमवार को उसको टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।चाकुलिया में ही यह तीसरा केस सामने आ चुका है। इससे पहले जिले का पहला दो केस एक साथ चाकुलिया से ही आया था , जिसके बाद से सिलसिला बढ़कर 25 हो चुका है।

error: Content is protected !!