#कोरोना जांच केंद्र:राँची के चुटिया कोरोना जांच शिविर के बगल में एक बृद्ध का शव मिलने से हड़कम्प,जाँच शिविर में जाँच जारी है।

राँची।राँची में आठ जगहों पर 3 सितंबर से कोरोना जांच शिविर चल रहा है।वहीं चुटिया के महादेव मण्डा में भी एक जांच केंद्र बनाया है।चुटिया कोरोना जांच शिविर के बगल में आज एक बृद्ध का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।बताया जा रहा है चुटिया महादेव मण्डा कोरोना जांच शिविर के बगल में एक बृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है।

व्यक्ति रात में वहीं सोया करता था।रात में भी उसी जगह सोया था।स्थानीय लोगों ने देर तक सोते देखकर उठाने गया था तो मृत पाया गया।पुलिस को सूचना दिया गया है।पुलिस मौके पर पहुंची है।इधर जांच केन्द्र में कुछ देर के लिए जांच रोक दिया गया था लेकिन अब शुरू है।बता दें कल राँची उपायुक्त इस जांच केंद्र में पहुंचे थे और गंदगी देखकर भड़क गए थे।

चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव एम्बुलेंस से रिम्स भेजा जा रहा है।वहीं जिला प्रशासन की ओर से जांच केंद्र के अगल बगल सेनेटाइज किया जा रहा है।

error: Content is protected !!