#CORONA:झारखण्ड में कोरोना मामले में जमशेदपुर 757 पहले,राँची 606 दूसरे,हजारीबाग 387 तीसरे और…
राँची।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।पिछले 3 दिनों में 827 मामले आएं है।कोरोना मामले में जमशेदपुर पहले,राँची दूसरे, हजारीबाग तीसरे, सिमडेग चौथे,धनबाद पाँचे नम्बर है।
जाने कौन जिला में कितना कोरोना पॉजिटिव अब तक मिले हैं।
आज 17 जुलाई शुक्रवार 10 बजे सुबह तक का रिपोर्ट है।
बोकारो-93, चतरा-145, देवघर-89,धनबाद-336, दुमका-30,जमशेदपुर-757,गढ़वा-214, गिरिडीह-178,गोड्डा-34,गुमला-137,हजारीबाग-387, जामताड़ा-39,खूँटी-38,कोडरमा-335,लातेहार-141, लोहरदगा-129, पाकुड़-109, पलामू-114, रामगढ़-228,राँची-606,साहेबगंज-60,सरायकेला-113,सिमडेगा –381,चाईबासा-112 है।
राज्य में कुल मामले 4805 है।ठीक हुए हैं 2513,एक्टिव मामले हैं 2250,मौत हुई है 44