कोरोना इफेक्ट: झारखण्ड हाईकोर्ट 6 अगस्त तक बंद

राँची। झारखण्ड उच्च न्यायालय छह अगस्त तक बंद रहेगा। रविवार को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई है। उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 18 मई से छह जून के बीच स्थगित की गईं छुट्टियों के बदले 27 जुलाई से छह अगस्त के बीच छुट्टियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इस अवकाश की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!