#CORONA BREAKING:राजधानी राँची से 267 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,राज्य से 626 आज अभीतक नए कोरोना पॉजिटीव मिले हैं,राँची का आंकड़ा लगभग 3 हजार पहुंच गया है।

राँची।कोरोना का कहर जारी है हर दिन कोरोना का बिस्फोट हो रहा है जो राज्य के लिए चिंता का बिषय है।झारखण्ड में आज अभी तक 626 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई।जिसमें राँची से रिकर्डतोड़ 267 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वहीं राज्य के अन्य जिलों में जिसमें बोकारो से 12, देवघर से 35, धनबाद से 7, पूर्वी सिंहभूम से 95, गढ़वा से 9, गोड्डा से 14, गुमला से 5, हजारीबाग से 20, जामताड़ा से 3, खूंटी से 31, कोडरमा से 2, लातेहार से 35, लोहरदगा से 7, पलामू से 30, रामगढ़ से 13, सहिबगंज से 5, सराईकेला से 28, सिमडेगा से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 2 राज्य में कुल आंकड़े 15756 हुए।

राँची में कोरोना बिस्फोट हुआ है पॉजिटिव-267,रिकवरी-104,

कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हरमू, बरियातू, धुर्वा, डोरंडा, करम टोली और बीआईटी मेसरा से हुई है।

झारखण्ड में 15756 पोजिटिव केस, 9017 सक्रिय केस, 6594 ठीक, 145 मौतें शामिल।

बता दें पिछले पाँच दिनों में झारखण्ड में कोरोना किस तरह बढ़ा है -01 अगस्त को 822 और 02 अगस्त को 694 और 03 अगसत को 789 और 04 अगस्त को 399 और 5 अगस्त को 1060 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

राज्य में 1अगस्त से 5 अगस्त तक-822,694,789,399,1060 कुल 3764 कोरोना मरीज मिले हैं।

error: Content is protected !!