Corona Breaking:राज्य में आज 2366 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,और 19 कोरोना मरीज की मौत,राँची से 787 नए कोरोना पॉजिटिव .

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 2366 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।

वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 6973 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 12 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 787 कोरोना मरीज मिले हैं। 8 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6973 हो गया है।अबतक राँची मे 318 लोगों की मौत हुई है।आज 493 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 43174 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 35884 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 2366 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 937 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 19 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1232 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 15343 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 15343 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 2366 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।