Jharkhand:पुलिस हिरासत से भाग निकला चोर,पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा,जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली

सरायकेला।जिले के आदित्यपुर थाना परिसर में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया।हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद भागने वाले को तत्काल ही पकड़ लिया।जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली।बताया जा रहा है की दोपहर में अचानक आरोपी दीवार फांदकर भाग रहा था,उस वक्त थाने में पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी भी मौजूद थे। इधर, चोरी के आरोपी को फरार होता देख पुलिसकर्मियों ने थाना से सटे बाजार में दौड़ लगाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से रेलवे ट्रैक किनारे से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।वहीं आरोपी के फरार होने से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गया।

error: Content is protected !!