चतरा:सिंटू है मुम्बई में,सिंटू की पत्नी ने देवर बिट्टू से रचा ली शादी,देवर भाभी की प्रेम कहानी….

चतरा।जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र की घटना है।जहां भाभी का दिल देवर पर आया और रचा ली शादी।विवाहिता ने अपने देवर से विवाह कर लेने की चर्चा इलाके चल रही है।बताया जा रहा ये मामला इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितीज गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार समुंदर दांगी के पुत्र सिंटू दांगी की शादी 2019 में रूबी कुमारी के साथ हुयी थी। दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वादा किया और एक बेटा भी हुआ।

उसके बाद पत्नी व बेटे को बेहतर जीवन देने के उद्देश्य से सिंटू प्रदेश कमाने चला गया। इधर पत्नी रूबी अपने देवर बिटू दांगी को दिल दे बैठी और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया व दोनों ने साथ जीने मारने की कसम भी खा ली।फिर प्रेम कहानी की चर्चा गांव में आम होने पर दोनों के परिजन जमा हुए और समझाने का प्रयास किया, किन्तु दोनों अपने निर्णय पर अड़े रहे।

उसके बाद दोनों की शादी शुक्रवार को इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर क्षेत्र में परिजनों के उपस्थिति में विधि विधानपूर्वक करा दी गई। ज्ञात हो कि विवाहिता एक लड़का भी है करीब एक वर्ष का तथा फिलहाल विवाहिता का पति मुबई में ही है।

error: Content is protected !!