चंदन कुमार सिन्हा ने दिया राँची के नए एसएसपी के पद पर योगदान….

राँची।आईपीएस अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को राँची के नए वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर योगदान दिया। पूर्व एसएसपी किशोर कौशल ने उन्हें नए एसएसपी का चार्ज सौंपा। नए एसएसपी चंदन सिन्हा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। शहर में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए थानेदारों को टास्क भी दिया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे हर दिन अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाएं। बाइक दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन गली-मोहल्ले में जाने का भी निर्देश दिया है।

error: Content is protected !!