चाईबासा:सुरक्षाबलों और पीएलएफआई उग्रवादियों में मुठभेड़,दो लाख का इनामी एरिया कमांडर मंगरा लुगुन मारा गया !

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के पोड़ाहाट क्षेत्र के जंगलों यानी सोनुवा, गोइलकेरा आदि थाना क्षेत्रों में सक्रिय पीएलएफआई संगठन का दो लाख रूपये का इनामी कुख्यात नक्सली सह एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के बीती रात चाईबासा जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में मारा गया है।बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ गोईलकेरा थाना अन्तर्गत सारोगाडा़ गांव क्षेत्र के जंगल में होने की बात कही जा रही है।पुलिस नक्सली कमांडर मंगरा लुगुन का शव जंगल से ला रहे है।

इधर चाईबासा एसपी ने कहा कि सुबह पीएलएफआई उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक उग्रवादी मारा गया है. जिसकी पहचान की जा रही है। मंगरा लुगुन के सूचना पर ही अभियान चलाया गया था मंगरा के ऊपर दो लाख का इनाम घोषित है।

बताया जा रहा है कि मंगरा लुगुन के साथ आधा दर्जन नक्सली रहते हैं तथा मंगरा स्वयं एके-47 लेकर चलता है। वह गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सारुगाड़ा जंगल में पिछले कुछ दिनों से निरंतर सक्रिय था. उसका मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं को करने वाले ठेकेदारों, हब्बा-डब्बा जैसे जुआ खेल कराने वाले संचालकों, बालू घाट संचालकों आदि को डरा-धमका कर लेवी वसूली करना और वह हत्या आदि जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहा था।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गोइलकेरा व पश्चिम सिंहभूम की विभिन्न थाना की पुलिस मंगरा लुगुन की तमाम गतिविधियों पर निरंतर नजर बनायी हुई थी तथा उसे जल्द मार गिराने के प्रयास में लगी थी।

अपडेट:इधर देर शाम पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति

पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित संगठन PLFI के मंगरा लुगुन अपने कुछ दस्ता सदस्य के साथ चाईबासा जिला के गोइलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत सारूगोड़ा के ग्राम बुरूबेरेंग, लेपा एवं रेड़दा के जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है। उक्त सूचना के आधार पर चाईबासा जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ 60Bn QAT के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान आज दिनांक 16.12.2021 को समय करीब 06.30 बजे प्रातः गोइलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत सारूगोड़ा के लेपा एवं रेड़दा जंगल में प्रतिबंधित संगठन PLFI के मंगरा लुगुन के दस्ता सदस्य द्वारा चाईबासा पुलिस टीम एवं सीआरपीएफ 60 BN QAT पर फायरिंग किया गया lजबाबी करवाई में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायरिंग की गई l

मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख प्रतिबंधित संगठन PLFI के सदस्य भाग खड़े हुए l मुठभेड़ के उपरांत सर्च के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन PLFI सदस्य का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान पीएलएफआई का एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के रूप में की गई तथा सर्च के दौरान एक AK-47, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, पिट्ठू , कंबल एवं अन्य दैनिक उपभोग के सामान बरामद हुए l

मंगरा लुगुन पर पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में कुल 33 कांड दर्ज हैं l झारखंड सरकार के द्वारा उस पर 2,00,000 (दो लाख) का इनाम घोषित किया हुआ है । पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ (Operation) आशु शुक्ला, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा, अजय लिंडा, CO 60 BN आनंद जेराई, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान तथा अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर उनके निर्देशन में पूरे इलाका में सर्च अभियान चलाया गया l मृतक प्रतिबंधित संगठन PLFI के एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के शव को विधिवत इंक्वेस्ट कराया गया है तथा पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है !अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l

error: Content is protected !!