Jharkhand:नाबालिग से दुष्कर्म,हुई गर्भवती,आरोपी निकला चेचेरा भाई,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड में 13 वर्षीय नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गयी।दुष्कर्म का आरोपी चचेरे दिव्यांग भाई ही निकला। इस संबंध में बिशुनपुर थाना में मामला दर्ज हुआ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार,पीड़िता 7 माह पूर्व जंगल में लकड़ी चुनने गयी थी. इसी क्रम में रिश्ते के चचेरे भाई रामवृक्ष खेरवार (22 वर्ष) ने उसके साथ दुष्कर्म किया।लोक- लज्जा के कारण पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बतायी।इसी बीच जब उसके पेट में दर्द होने लगा, तो उसने बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में अपना जांच कराया, तब 7 माह पूर्व गर्भवती होने की पुष्टि चिकित्सकों ने किया।इसके बाद मामले में पीड़िता के परिजन ने गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके 48 घंटे के अंदर बिशुनपुर पुलिस ने आरोपी को गाढ़ाकेचकी गांव जाकर धर दबोचा।

वहीं गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 7 माह पूर्व पीड़िता अपने नानी घर गयी हुई थी. यहां पर वह लकड़ी चुनने जंगल गयी थी।पहले से घात लगाये रिश्ते के चचेरे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, जिससे पीड़िता 7 माह की गर्भवती हो गयी है।इधर, पीड़िता ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा टीम गठन कर आरोपी को गाढ़ाकेचकी गांव से गिरफ्तार कर बिशनपुर लाया गया है. जहां आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!