FCRA उल्लंघन मामला:राँची के स्वपन मन्ना समेत देशभर के 36 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने किया मामला दर्ज
राँची।केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआइ ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट ( एफसीआरए) का उल्लंघन करनेवाली स्वयंसेवी संस्थाओं के ठिकानों पर छापा मारा था।इस मामले में सीबीआई की दिल्ली ब्रांच ने राँची के रहने वाले दो लोग समेत देशभर के 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राँची के जिन दो लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है उनमें सृजन फाउंडेशन के रिप्रेजेंटेटिव स्वपन मन्ना और हवाला ऑपरेटर विमल तेवरिया शामिल है।
36 लोगों के ऊपर सीबीआई ने किया है मामला दर्ज:
इस मामले में सीबीआई ने 36 लोगों के ऊपर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।जिनमें राँची के विमल तेवरिया, स्वपन मन्ना के अलावा प्रमोद कुमार, आलोक रंजन, राजकुमार, शाहीद खान, गजनफर अली, उमाशंकर, तुषार कांति, राजेशकरण, भगेश, सुगना रविचंद्रन, पवन कुमार, रामानंद पारिक, रॉबिन देवदास, गजानंद शर्मा, अनीश सलभर, चिनपन पिचाई, रामस्वामी रंगनाथन, सैफ मोहम्मद, के पॉनपंडी, रविशंकर, मनोज कुमार, मानसी इंटरनेशनल, मनीषा वर्मा, कमलेश, अल्फ्रेड मोहंती, सुरेश,लुंगाविरुओल ख्वाबुंग, संतोष कुमार, अमिता चंद्रा, तंजीन, विष्णु मोर, जगदीश, देवेश और ओमिडयार नेटवर्क शामिल है।
14 लोगों को गिरफ्तार किया गया:
40 स्थानों पर की गई तलाशी के दौरान 14 लोगों को गिरफ्तार किया और 3.21 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कथित तौर पर विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन में का आरोप लगाया है. मंत्रालय की एक शिकायत पर गृह मंत्रालय के एफसीआरए डिवीजन के सात अधिकारियों और एनआईसी, बिचौलियों और एनजीओ प्रतिनिधियों सहित 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद सीबीआई ने मंगलवार को देश भर में 40 स्थानों पर तलाशी ली गई थी।