बुंडू में मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस पलटी, कई घायल।

रांची: मतदान कर्मियों को रांची के मोरहाबादी मैदान से सोनाहातू लेकर जा रही रही बस बुंडू थाना क्षेत्र के झारखंड बाजार के पास बस बुंडू सोनाहातू रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.बस पलटी मारते हुए सड़क के किनारे खेत में जा गिरी.इस हादसे में बस में कुल 18 लोग सवार थे जिनमें 16 लोग घायल हो गए हैं.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं.

कैसे हुआ हादसा:-

मिली जानकारी के अनुसार मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस बुंडू-सोनाहातू रोड झारखंड बाजार चंचालू पहाड़ समीप रांची से सोनाहातू जा रहे मतदान कर्मियों की बस असंतुलित होकर पलट गई बताया जा रहा है कि
तीखे मोड़ पर बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस बीच सड़क पलट गई. इस हादसे में 16 मतदान कर्मी और पुलिसवाले घायल हुए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस के सहायता से नजदीक के अस्पताल में भेजा गया।

error: Content is protected !!