Ranchi:लालपुर में दुकान का ताला तोड़ 3.50 लाख रुपये नगद सहित 7 लाख की चोरी

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मंजू सेल्स नाम के दुकान में ताला तोड़ चोरो ने 3.50 लाख रुपए नगद व करीब 4 लाख सामान की चोरी कर ली है। इस संबंध में लालपुर थाना में दुकान के संचालक आदित्य कुमार ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो फरवरी की रात वे अपनी दुकान बंद कर घर आ गए थे। अगली सुबह तीन फरवरी की सुबह 9.15 बजे उन्हें सूचना मिली की उनके दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जब वे अपनी दुकान पहुंचे तो पाया कि उनकी दुकान में रखा करीब साढ़े तीन लाख रुपए कैश और 4 लाख 90 हजार रुपए का मोबाइल एसेसरिज की चोरी हो गई है। चोर प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल अपने साथ ले गए। उनकी दुकान के बगल के अन्य तीन दुकान श्री राम बुक सेंटर, डॉली कॉर्नर और मिस एंड मिसेस नाम की दुकान में भी ताला तोड़ सामान की चोरी कर ली गई।

error: Content is protected !!