#BREAKING:भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,884 मामले सामने आए और 671 मौतें हुईं,आँकड़ा 1038716 हो गया है,झारखण्ड में…

UNLOCK-2

सावधान हो जाइये:कोरोना गली गली ,मुहल्ले मुहल्ले,शहर शहर में घूमने लगा है,बचाव का एक मात्र उपाय है सावधानी बरतें.

–भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,884 मामले सामने आए और 671 मौतें हुईं। देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 है, जिसमें 3,58,692 सक्रिय मामले, 6,53,751 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 26,273 मौतें शामिल हैं।

Spike of 34,884 cases and 671 deaths reported in India in the last 24 hours.

Total positive cases stand at 10,38,716, including 3,58,692 active cases, 6,53,751 cured/discharged/migrated and 26,273 deaths: Ministry of Health and Family Welfare

राँची में चार दिन में 59,71,41,60=231 पॉजिटिव केस मिले हैं।

राज्य में पिछले 5 दिनों में 1334 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले आएं हैं।

राँची।झारखण्ड में कोरोना बेपटरी पर आ गया है।कब किसको कोरोना पकड़ ले अब कुछ कहा नहीं जा सकता है।इससे एक ही उपाय बचा है सावधानी बरतना होगा।किस तरह कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है देखिये रिपोर्ट पिछले 11 दिनों में 07 जुलाई को 179 ,08 जुलाई बुधवार को 136, 09 जुलाई को 170 और 10 जुलाई को 156,11 जुलाई को 162 और 12 जुलाई को 94,13 जुलाई को 204 और 14 जुलाई को 268 और 15 जुलाई को 330 और 16 जुलाई को 229 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।17 जुलाई को312 मिले हैं।जिसमें बोकारो से 15, चतरा से 57, देवघर से 1, धनबाद से 6, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 17, गढ़वा से 23, गिरीडीह से 10, गुमला से 4, हजारीबाग से 2, जामताड़ा से 1, खूंटी से 4, कोडरमा से 1, लातेहार से 42, लोहरदगा से 4, पाकुड़ से 3, रामगढ़ से 5, राँची से 60, साहिबगंज से 22, सराईकेला से 4, सिमडेगा से 4, पश्चिमी सिंहभूम से 23, राज्य में कुल आंकड़े 5117 हुए।छह की मौत हुई है

Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 5117 पोजिटिव केस, 2494 सक्रिय केस, 2577 ठीक, 50 मौतें शामिल।

–देश और राज्य में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।जिसमें पीछे दिए गए लॉकडाउन में छूट जारी रहेगा।

–कोरोना पॉजिटिव मामले में आंकड़े अनुसार जमशेदपुर 740के साथ पहले स्थान और हजारीबाग 389 तीसरे,सिमडेगा 385आंकड़े के साथ चौथे स्थान पर है।राँची 666 आंकड़े के साथ दुसरे स्थान पर है।
-सावधान:झारखण्ड में अब गल्ली मोहल्ले में मिल रहा है कोरोना संक्रमित
ट्रेवल हिस्ट्री या क्लोज कॉन्टैक्ट के बिना भी लोग संक्रमित हो रहे है।पहले बिना लक्षण के संक्रमित मिल रहे थे लेकिन अब मरीजों में असर दिखने लगा है।
–झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉकडाउन 6का 18वाँ दिन है।

–झारखण्ड में 51 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1,पिठोरिया 1,बोकारो से 2,कोडरमा से 1,गिरीडीह 2,बेरमो 1, सिमडेगा 1 हजारीबाग 3 की मौत,1 साहेबगंज का,2,जमशेदपुर 3,खूँटी 1,धनाबद ,3गोड्डा, 1,रिम्स 4,गुमला,राँची,गुमला 1,जमशेदपुर1 जमशेदपुर एक एक है,मेदान्ता में,राँची 3,,गिरीडीह 1 जमशेदपुर 4,रिम्स 4,वहीं सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई,लोहरदगा में एक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ,अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 5117 हो गई है।

www.jharkhand-news.com
विस्तृत खबर के लिए लिंक पर खोलें
@jhnewsrnc/facebook

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 5118हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 5119 हो जाता है।
@jhnewsrnc/twitter

राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 81है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,अमरावती 2,द्वारिकापुरी 5,साई कालोनी 4,चुटिया थाना 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 3,लोवाडीह से 2,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 3,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 65,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 7,अनगड़ा 6,नामकुम के खरसीदाग-1सरना कोचा सामलौंग,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1,1और पंडरा 1कमड़े 1 और कोकर 1,कांके रोड1,बजरा 1,3 राँची,टाटीसिलवे 1,चर्च रोड 1,थपडपखना 1,मोरहाबादी अंतु चौक 1,धुर्वा सेक्टर 2 से 1,लटमा रोड से 1,हुलहुन्दू से 1,कर्बला चौक, लालपुर 1,नामकुम 8,अरगोड़ा 3,बेड़ो 1,कोकर 1,5 अलग अलग थाना के,डिप्टी पाड़ा 1,ओरमांझी1,हटिया रेलवे कॉलोनी 1,पथलकुदवा 1,मोरहाबादी 1,पुलिस लाइन 1,सुखदेवनगर थाना 1,सीसीआर 1,ढेला टोली 1,बरियातू भरम टोली 1,आनन्द नगर 1,बिरसा चौक 2,हटिया 1,हिंदपिड़ी थाना व अन्य और 22 अलग अलग जगहों पर है।चुटिया थाना क्षेत्र 7,व अन्य है+ डिबडीह 1,डोरंडा 1,बरियातू 1,कडरू 1,मोरहाबादी 4,सैम्फोर्ड हॉस्पिटल 1,सिरका टोली 1,हेहल 1 है।और 46 और 59और Ag colony-01
Dhurwa police line-06
military hospital-02
12 samford hospital
Kanke road, kokar Bank Colony, harmu,Azad Basti, dhela Toli kokar, bariyatu, chutiya, Hatiya, Ratu Road, East Jail Road tharapkhana,kadru,Hotwar,
hariom tower,sukhdev nagar,(41)डिबडीह अरगोड़ा, बरियातू, टाटीसिलवे, रांची, विद्यानगर डोरंडा, धुर्वा, डोरंडा, वर्दमान कम्पोउंड, सदर अस्पताल, सदर अस्पताल, बरियातू, बेड़ो, पुलिस मुख्यालय, गोंदा थाना, सदर थाना, लालपुर थाना, खेलगांव थाना, दीनदयाल नगर, सीसीआर+60

सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं 2577 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।

error: Content is protected !!