#BREAKING:झारखण्ड में कोरोना वायरस से 9वीं मौत,रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज के दौरान मौत हुई है..
राँची।झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण से नौंवी मौत हुई है,खबर है कि कोरोना का मरीज राँची के रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।बताया जा रहा व्यक्ति 80 साल के गुमला के रहने वाले हैं।वहीं,राँची से कोरोना संक्रमण का एक नया मामला भी सामने आया है।बरियातू के आलम हॉस्पिटल में एक शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1766 हो गयी है।
रविवार 14 जून को मिले थे 41 नये मरीज
इससे पहले रविवार को झारखण्ड में कोरोना के 37 नये मरीज मिले थे।नये मरीजों में सिमडेगा से 14,जमशेदपुर से 14,राँची से 9,चाईबासा से 1, गुमला से 1,चतरा से 1 व हजारीबाग से 1 व्यक्ति शामिल हैं।राँची के मरीजों में दो रिम्स के डॉक्टर हैं।