#BREAKING:गिरिडीह के धनवार थाना के एएसआई को घुस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार..

घूस लेते गिरफ्तार

गिरीडीह.झारखण्ड में घुसखोर के खिलाफ बड़ी तेजी से कार्यवाही हो रही है।लेकिन अभी तक बड़े बड़े नाम कोई अभी तक केस नहीं आया ।एसीबी ने तो कार्यवाही कर रही है।लोग भी जागरूक हो रहे हैं ।के लिए घुसने वाले कर्मचारी हो या अधिकारी सभी की शिकायतें पहुंच रही हैं।जहां बुधवार को दो राज्य में दो घुसखोर को पकड़ा गया था वहीं आज एसीबी धनबाद की टीम ने घुस के साथ एक पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया है पुलिस पदाधिकारी धनवार थाने में बतौर एएसआई पद पाने ।रंगे हाथ 3500 घुस लेते धराया।एएसआई शंभु कुमार ने एक मुकदमे की डायरी कोर्ट भेजने के एवज में पीड़ित से माग की थी जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने एसीबी से की थी।एसीबी ने मामले दर्ज करते हुए सत्यापन किया और सही पाया गया है। इसके बाद आज धनबाद की एसीबी की टीम ने धनवार बाजार से एएसआई को 3500 रुपये घुस लेते गिरफ्तार कर लिया ।एसीबी टीम उसे अपने साथ ले गई।जहां पूछ ताछ होगी।

error: Content is protected !!