बोकारो:दिनदहाड़े आधा दर्जन अपराधियों ने इंडियन बैंक से लूटे 50 लाख रुपये,पिस्टल और बम लेकर बैंक में घुसा अपराधी

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो में चास थाना क्षेत्र में धनबाद-टाटा हाईवे स्थित गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में भीषण डकैती।आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने 50 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे उनमें से चार के पास पिस्टल था और दो के हाथ में देसी बम था।

बताया जा रहा है कि बैंक में घुसते ही पिस्टल और बम दिखाकर सभी बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया गया।वहीं महिला कैसियर व गार्ड को अपने कब्जे में लेकर मारपीट की गई।बोल्ट का चाबी लेकर बोल्ट खोला गया बोल्ट का सारा कैश बटोरने के बाद कैश काउंटर में रखे रुपए भी लेकर अपराधी धनबाद व चंदनकियारी की ओर अलग-अलग दिशा में फरार हो गए।सूचना मिलते ही चास पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काट दिया।बताया जा रहा है कि सीसीटीवी का डीबीआर भी लेकर भाग गया है।इधर पुलिस ने बोकारो और धनबाद के सभी सीमा पर चैकिंग अभियान लगाया गया है।

error: Content is protected !!