बीजेपी ने चुनाव आयोग से बोकारो एसपी को हटाने की मांग की…
राँची।झारखण्ड भाजपा ने बोकारो जिले के एसपी पूज्य प्रकाश सिंह को हटाने की मांग की है। शुक्रवार शाम भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग पहुंच कर बोकारो एसपी को चुनाव कार्य से मुक्त करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा, डॉ राजश्री जयंती शामिल थीं। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि बोकारो पुलिस अधीक्षक का घर धनबाद में ही है और बोकारो भी धनबाद लोकसभा में पड़ता है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार किसी पदाधिकारी का तबादला उसके गृह जिला से उसी लोकसभा क्षेत्र नहीं होना चाहिए, यानी धनबाद का रहने वाला पदाधिकारी का तबादला धनबाद लोकसभा में नहीं होगा, साथ ही उनका तबादला गृह जिला में नहीं होगा। राज्य सरकार ने बोकारो एसपी की पोस्टिंग गृह जिला (धनबाद) में नहीं की, लेकिन धनबाद के बगल के जिला बोकारो (धनबाद लोकसभा) क्षेत्र में कर दी।