मॉर्निंग वॉक करने निकले दंपत्ति से 2 लाख रुपए का चेन छिन बाइक सवार फरार…

 

राँची।बरियातू थाना क्षेत्र स्थित हरिहर सिंह रोड में पुष्प बिहार चौक के पास एक दंपत्ति से बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपए मूल्य का चेन छिनतई कर फरार हो गए। इस संबंध में बरियातू के शांति कॉम्पलेक्स में फ्लैट नंबर 2 में रहने वाले अभिनंदन कुमार सिंह ने बरियातू थाना में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से 4 मई की सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे। वॉक करने के बाद वापस स्कूटी से लौट रहे थे। जैसे ही वे सुबह 7.30 बजे पुष्प बिहार चौक के पास पहुंचे और एक ब्रेकर के आने पर स्कूटी धीरे किया, पीछे से बाइक से आ रहे दो स्नैचरों ने उनके गले से चेन छीन लिया और बरियातू की ओर भाग निकले। उनके चेन का वजन 30 ग्राम था। पुलिस मामला दर्ज कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। हालांकि स्नैचरों के संबंध में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

error: Content is protected !!