डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर युवक घर में घुसे,बर्तन साफ करने का बहाना बनाकर महिला से सोना-चांदी के जेवरात ठगी कर फरार

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह शहर के अरगाघाट मैट्रोस गली में सुविधा डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर दो युवक एक महिला के घर में घुसे और बर्तन साफ करने का बहाना बनाकर महिला के सोना-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है।यह घटना रविवार की दोपहर करीब 12 बजे के बीच की है।युवकों ने 2 महिलाओं से करीब ढाई लाख के जेवरात की चोरी कर ली है। इस सम्बन्ध में महिला ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।इस सम्बंध में भुक्तभोगी अंजू वर्मा और सुनीता वर्मा ने बताया कि दोपहर में करीब 12 बजे दो युवक उनके घर के बाहर पहुंचे और खुद को सुविधा डिटर्जेंट पाउडर का प्रतिनिधि बताकर उनके घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद युवकों ने डिटर्जेंट पाउडर से पहले कुछ बर्तनों को साफ किया और फिर कांसा पीतल और चांदी के बर्तन को भी साफ कर उन्हें वापस कर दिया। इसी बीच युवकों ने महिलाओं सोना के जेवरात भी साफ करने की बात कहते हुए गले का चेन कान वाला समेत अन्य जेवरात पाउडर में डाल दिया। कुछ देर तक पाउडर को इधर-उधर करके युवक ने जेवरात गायब कर लिए और खाली पाउडर महिला को दे दिया। जैसे ही महिला ने पाउडर खोलकर देखा तो उसमें उनके जेवरात नहीं मिले।जिसके बाद महिलाओं ने हल्ला करना शुरू किया और युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक मौके पर से भाग निकले।बताया जाता है कि जब आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो युवकों की तस्वीर साफ दिखाई पड़ी। इस घटना को 5 युवकों ने अंजाम दिया है। दो युवक घर में घुसे और तीन युवक बाहर खड़ा थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक गांडेय की ओर भाग निकले।

error: Content is protected !!