कोडरमा: डोमचांच थाना के एएसआई रंजीत झा को एसीबी ने 10 हजार घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में डोमचांच थाना के एएसआई को एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार एएसआई रंजीत कुमार झा केस डायरी लिखने के मामले में 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे।निगरानी की टीम को इस संबंध में पहले से ही सूचना मिल गई थी।गुरुवार को हजारीबाग से आयी टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एएसआई रंजीत को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।निगरानी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गयी।बताया जा रहा है कि एएसआई रंजीत झा डोमचांच थाना क्षेत्र के निवासी से केस के सिलसिले में 15,000 की मांग की थी।जिसके बाद इसकी इसकी सूचना निगरानी विभाग को दे दी।

क्या है मामला

error: Content is protected !!