अल्ताफ हत्याकांड :डोरंडा वार्ड 49 के पार्षद जमीला के पति रिजवान ने कराई थी 25 डिसमिल जमीन के लिए हत्या,शूटर अली खान का खुलासा

–गौस नगर में स्थित 25 डिसमिल को लेकर हुए विवाद के बाद बनाई थी रिजवान ने हत्या की योजना

–पुलिस ने रिजवान की गिरफ्तारी के लिए की उसके घर पर छापेमारी मिला फरार

–14 जुलाई को हिनू में सुबह 11.30 बजे जमीन कारोबारी को मारी गई थी छह गोली

राँची।राजधानी राँची के हिनू में 14 जुलाई की सुबह 11.30 बजे हुए जमीन कारोबारी अल्ताफ आलम हत्याकांड की डोरंडा पुलिस ने 69 दिनों के बाद गुत्थी सुलझा ली है।अल्ताफ की हत्या डोरंडा वार्ड नंबर 49 की पार्षद जमीला खातून के पति रिजवान अहमद ने कराई थी। इसका खुलासा हत्याकांड के मुख्य शूटर अली खान ने किया है। जिसे डोरंडा पुलिस ने तीन दिनों के रिमांड पर लिया था। रिमांड पर आए अली खान ने पुलिस को बताया कि गौस नगर में स्थित 25 डिसमिल जमीन को लेकर अल्ताफ की हत्या रिजवान ने कराई। उक्त जमीन को लेकर अल्ताफ और रिजवान में पहली बार एक जुलाई को मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट के बाद रिजवान ने अल्ताफ को जान से मारने की भी धमकी दी थी। रिजवान नहीं चाहता था कि किसी भी कीमत पर गौस नगर की 25 डिसमिल जमीन उसके हाथ से नहीं जाए। क्योंकि उक्त जमीन की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए थी। इसलिए उसने अपने गुर्गे अली खान के साथ मिलकर अल्ताफ की हत्या की योजना बना डाली। रिजवान ने उक्त 25 डिसमिल जमीन को अपनी प्रतिष्ठा का विषय भी बना लिया था। उसे लग रहा था कि अगर उक्त जमीन पर अल्ताफ कब्जा कर लेता है तो उसकी प्रतिष्ठा जमीन कारोबारियों के बीच कम हो जाएगी और डोरंडा इलाके में अल्ताफ का वर्चस्व बढ़ जाएगा।अली खान ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार रिजवान अहमद और अली खान है। वहीं रिजवान के साथ रहने वाले मो. शकील की भी भूमिका को भी इस कांड में संदिग्ध बताया है। उसकी जांच भी डोरंडा पुलिस कर रही है। ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। अली खान की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से इस कांड का खुलासा नहीं हो पा रहा था। घटना के 56 दिन बाद शूटर अली खान ने सरेंडर किया था। जिसे डोरंडा पुलिस ने सोमवार को रिमांड पर लिया था। पार्षद पत्नी के साथ रिजवान

अली खान के रिमांड पर आने के बाद ही पार्षद पति रिजवान हुआ घर छोड़ फरार

इधर अली खान के रिमांड पर आने की खबर मिलते ही हत्याकांड का सूत्रधार पार्षद पति रिजवान अहमद फरार हो गया है। हत्या का खुलासा होने के बाद डोरंडा पुलिस ने रिजवान के घर छापेमारी की। लेकिन रिजवान फरार मिला। हत्या के बाद अल्ताफ की पत्नी शमामा फिरदौस ने डोरंडा थाना में पार्षद जमीला खातून, उसके पति रिजवान अहमद, मो. शकील, राजू खान और अली खान के विरुद्ध नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शमामा ने पुलिस को बताया था कि अल्ताफ ने उसे बताया था कि रिजवान उसे फिरदौस नगर की जमीन को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

मृतक अल्ताफ ने डोरंडा थाना में एक जुलाई को दिया था कहा था पांच माह पहले खरीदी है जमीन

मृतक अल्ताफ ने डोरंडा थाना में एक जुलाई को आवेदन देकर बताया था कि उक्त जमीन को उसने पांच माह पहले खरीदा था। इसलिए वह अपनी जमीन पर कब्जा कर रहा था। लेकिन पार्षद पति रिजवान उक्त जमीन पर अल्ताफ को कब्जा करने नहीं दे रहा था। अल्ताफ ने डोरंडा थाने में दिए आवेदन में यह भी कहा था कि उसके उपर उक्त जमीन को लेकर पूर्व में भी गोली भी चलाई गई थी।

error: Content is protected !!