पुलिस मुख्यालय:महानिदेशक-सह-पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड की अध्यक्षता में राज्य के सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों एवं सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ साईबर अपराध नियंत्रण हेतु की गई करवाई की समीक्षा हेतु वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई।
राँची।आज दिनांक-24.09. 2020 को पूर्वाह्नः11ः00 बजे से पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड,राँची के सभागार में महानिदेशक-सह-पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड की अध्यक्षता में राज्य के सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों एवं सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ साईबर अपराध नियंत्रण हेतु की गई करवाई की समीक्षा हेतु वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के दौरान श्री एम0वी0राव, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा राज्य के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों,पुलिस अधीक्षकों एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों से उनके जिलों एवं क्षेत्रों में विगत पांच वर्षो से घटित साइबर अपराध से संबंधित आंकड़े, वर्षवार प्रतिवेदित तथा लंबित कांडों के आकड़ों के विरूद्ध निष्पादित कांडों में समर्पित आरोप पत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया।
उन्होंने वर्षवार गिरफ्तार साइबर अपराधियों, विभिन्न कांडों में दर्ज प्राथमिकी में वर्णित मोबाईल नंबर और गिरफ्तार साइबर अपराधियों से बरामद सिमकार्ड धारकों के नाम-पता का सत्यापन, फर्जी कागजातों के आधार पर निर्गत सिमकार्ड विक्रेताओं एवं सर्विस प्रोवाईडरों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के अतिरिक्त राज्य के बाहर घटित साईबर अपराधों में जिले के साईबर अपराधियों की संलिप्तता सहित झारखण्ड ऑनलाइन इन्वेस्टिगेशन को-ऑपरेशन रिक्वेस्ट प्लेटफॉर्म में प्राप्त अनुरोधों की संख्या के विरूद्ध निष्पादित एवं लंबित काण्डों तथा वर्ष 2016 से अब तक के सजा प्राप्त साइबर अपराधियों की संख्या के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की एवं साईबर अपराध को नियंत्रित करने तथा साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस बैठक के दौरान श्री अनिल पालटा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, श्री नवीन कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, झारखण्ड, श्री साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, श्री अखिलेश झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, तथा श्री अंजनी कुमार झा,पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग,झारखण्ड ने भाग लिया।