भारत में सभी यात्री ट्रेन सेवाएं और घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ाने 3 मई तक निलंबित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन को लेकर देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2.0 का एलान किया और कहा कि अब यह देश में तीन मई तक जारी रहेगा। इसके बाद भारतीय रेलवे ने तीन मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की। रेलवे के अधिकारियों इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने तीन मई तक अपनी यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी। इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी। रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सबर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे आदि को 3 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है।

हवाई सेवाएं भी रद्द

हवाई सेवाओं की बात करें तो नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा भी सूचना जारी किए गए हैं कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 3 मई रात 12 बजे तक स्थगित रहेंगी। यह फिलहाल 30 अप्रैल तक बंद था। रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनें रद्द करने के फैसले के बाद अब हवाई सेवाओं को भी तीन मई तक रद्द करने पर फैसला लिया गया है।

error: Content is protected !!