Ranchi:माँ बाप के डाँटने पर किशोरी घर(पुरुलिया) से भाग कर राँची रेलवे स्टेशन पहुँच गई,आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने चाइल्डलाइन को सौंपा.

राँची।राँची रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर भटक रही एक किशोरी को आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने पकड़ कर चाइल्डलाइन को सौंप दिया है। यह किशोरी माता-पिता की डांट सुनने के बाद घर से भागकर राँची आ गई थी। किशोरी के पास टिकट भी नहीं था। किशोरी प्लेटफार्म नंबर एक पर इधर से उधर काफी देर से टहल रही थी।शक होने पर आरपीएफ की अनीता गोदारा, शीतल और सुनीता पारुई ने किशोरी को बुलाया और उससे जानकारी ली। किशोरी पहले इधर-उधर की बात करती रही। बाद में अपने घर का पता बताया। वह पुरुलिया के कोटशिला की रहने वाली है। उसमें आरपीएफ की महिला कर्मियों को बताया कि माता-पिता उसे डांटते थे। इसलिए वह घर से भागकर राँची आ गई है। उसे खुद नहीं पता कि उसे कहां जाना है। उसके बाद आरपीएफ की महिला अधिकारियों ने किशोरी को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।

error: Content is protected !!