Ranchi:50 के बाद 51वाँ कौन ? :वायरल ऑडियो में भैरव सिंह के लाश गिराने की धमकी,बाबूलाल मरांडी बोले: यह खतरनाक खेल हेमन्त सरकार के ताबूत का आखिरी कील न बन जाए !

राँची। राँची में एक ऑडियो वायरल है जिसमें कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति से बात करते हुए कह रहा है कि भैरव सिंह को कह देना सब हिन्दुगिरी भुला देंगे…. अब तक 50 को मार चुके हैं…. भैरव सिंह का भी लाश गिरेगा….

इस ऑडियो को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए राँची एसएसपी से कहा है कि इस आडियो का संज्ञान लें। भैरो सिंह जी को रिमांड पर लिया गया है। उनके साथ कोई वारदात होता है तो इसके लिये पुलिस के आलाधिकारियों को ज़िम्मेवार माना जायेगा। कहीं ऐसा न हो कि पुलिस का यह ख़तरनाक खेल हेमन्त सरकार के ताबूत का कील बन जाये।

नोट: झारखण्ड न्यूज़ इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

error: Content is protected !!