गुमला:गम्भीर बीमारी से महिला सहायक आरक्षी की आकस्मिक मौत,कामडारा के लोयंगा गाँव के रहने वाली थी
गुमला।जिले के कामडारा निवासी महिला सहायक आरक्षी 241, पुष्पा कुल्लू ( उम्र 26 वर्ष ) की गुरूवार को अपने घर लोयंगा गांव में आकस्मिक मौत हो गई।बीते दिनों पुलिस केन्द्र गुमला से अवकाश में अपने घर ईलाज के लिये आई थी। बताया जा रहा है की उन्होंने इलाज के लिए बाहर जाने के लिए छुट्टी ली थी।लेकिन इसी बीच अचानक अपनी गंभीर बिमारी के कारण उसकी मौत हो गई।मृतका पुष्पा कुल्लू चार वर्ष पूर्व महिला सहायक आरक्षी के पद पर बहाल हुई थी।वहीं मौत की खबर पर आज कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान,पुलिस केन्द्र गुमला से पुलिस पदाधिकारी सअनि अभिजीत मिश्रा।पुलिस मेंस एसोशिएशन के अध्यक्ष वरूण कुमार,मंत्री मनोज पासवान समेत सहायक पुलिस परिवार के लोगों ने घर पहुँच कर मृतक के परिवार वालों से मुलाकात कर सांत्वाना दिया।तथा मृतका के शव को पुलिस परिवार की ओर से सलामी देकर गाँव स्थित कब्रगाह में धार्मिक विधि से दफनाया गया।सहायक पुलिस परिवार की ओर से मृतका के परिजनों को सहयोग राशि दी गई। मौके पर सहायक पुलिस परिवार की ओर से रीमा कुमारी, संगीता बाड़ा,प्रेम साहु,लालचंद चीक बड़ाईक,सखीचंद कुमार, संजय मुण्डा,रविन्द्र उराँव समेत अन्य सहायक आरक्षी मौजूद थे। पुष्पा कुल्लू की मौत पर परिजनों समेत जिला के सहायक पुलिस जवान एवं महिला जवानों ने गहरी शोक संवेदना प्रगट किया है।