कतरास में श्रीश्री शनिदेव जी महाराज मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

धनबाद। श्रीश्री शनिदेव जी महाराज मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लेढीडूमर बरवाडीह स्थित मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई। यात्रा मंदिर प्रांगण से निकली जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए झगरही मोड़ तक पहुंची पुण: उसी मार्ग से स्थानीय जोरिया पुल के समीप पहुंचकर यात्रा में शामिल 251 कलसों में जल भरण कार्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया । यात्रा में शामिल भक्त गाजा बाजा के धुन में नाचते गाते थिरकते चल रहे थे। भक्त रामबालक सिंह ने बताया कि गांव के समाजसेवी गोपाल सिंह ने अपना सपना पूर्ण करने के लिए शनिदेव महाराज जी मंदिर का निर्माण कराया है। शाम में हेमंत दुबे का प्रवचन तथा दूसरे दिन रविवार को सुदेश एंड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को पूजन पाठ हवन आरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। यात्रा में सेवानिवृत्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश आरएन सिंह, अंबिका सिंह, निरंजन सिंह, आशु सिंह, सुभाष सिंह, श्रीप्रसद सिंह, उमेश सिंह, राजेश सिंह, रंजीत सिंह आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!