दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर,लगी भीषण आग,बेटे के सामने जिंदा जल गया एक ट्रक चालक,दोनों ट्रक के उपचालक गम्भीर रूप से घायल..

बिहार के जमुई जिले में गुरुवार की सुबह दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई।टक्कर से दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक चालक डब्लू सिंह जिंदा जल गया। घटना चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के समीप की है। जबकि चालक का पुत्र सोनू कुमार (उप चालक) की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक चालक की पहचान खगड़िया जिले के नया गांव निवासी डब्लू सिंह और उप चालक उसका पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों अपने ट्रक पर मकई लेकर झारखण्ड की ओर जा रहे थे। तभी चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग के जवारा मोड़ के समीप सामने से आ रहे हैं दूसरे साबून लदे ट्रक से टक्कर हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरे साबून लदे ट्रक के चालक कठबजरा निवासी अरविंद कुमार मौके से फरार हो गया। वहीं उप चालक मुकेश यादव की गंभीर हालत में इलाज जारी है। हालांकि घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। दोनों वाहन की गति तेज होने के कारण दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों ट्रकों में आग लग गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियां और आग पर काबू पाया।लेकिन तबतक ट्रक जलकर राख हो गया है।

इधर मकई लदे ट्रक के घायल उप चालक सोनू का इलाज चकाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वहीं पुलिस ने जले हुए चालक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस भीषण दुर्घटना के बाद भारी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए।