गिरिडीह:पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के कुछ घंटे पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली,पुलिया के नीचे से आइईडी बम बरामद,सुरक्षबलों को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम हो गयी

गिरिडीह।झारखण्ड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के कुछ घंटे पहले गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने जा रहे सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम हो गयी है। पारसनाथ के तराई वाले इलाके माकन चेचरिया टेंगराखुर्द और टेंगराकला के बीच पुलिया के नीचे छिपा कर रखा गया आईईडी बम बरामद कर लिया गया है। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना थी। जवानों ने आईईडी बम को डिफ्यूज किया। इलाके में सर्च अभियान जारी है। आपको बता दें‍ कि 27 मई को झारखण्ड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है।

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से है।मतदान से कुछ घंटे पूर्व गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।बताया गया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने जा रहे सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के लिए पारसनाथ के तराई वाले इलाके माकन चेचरिया टेंगराखुर्द और टेंगराकला के बीच पुलिया के नीचे छिपा कर रखा गया।आईईडी बम को पुलिस ने बरामद कर लिया है। नक्सलियों ने यह आईईडी बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पुलिया के नीचे छिपा कर रखा था। चुनाव कार्य में जा रहे सीआरपीएफ के जवानों की नजर आईईडी पर गयी, जिसके बाद जवानों ने आईईडी को निकाल कर डिफ्यूज कर दिया है और इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है

आपको बता दें‍ कि शुक्रवार 27 मई को पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़, डुमरी ओर बगोदर के इलाके में मतदान होना है।इसे लेकर नक्सल प्रभावित क्षत्रों में स्थित बूथों में अभी से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है। गिरिडीह पुलिस शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।गिरिडीह एसपी अमित रेणु, एएसपी अभियान गुलशन तिर्की और डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार खुद नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। एएसपी अभियान और डुमरी एसडीपीओ सभी मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!