राँची@प्रदर्शन:लॉकडाउन और सामाजिक दूरियां की खूब उड़ी धज्जियां,हिंदपिड़ी में एक युवक की मौत और कंटेनमेंट जोन हटाने की मांग को लेकर हांगमा…

राँची।हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों प्रदर्शन के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन के साथ सामाजिक दूरियां की खूब उड़ाई धज्जियां।प्रसाशन मुकदर्शक होकर सुनते रहे भाषण।मामला 20 वर्षीय युवक की मौत और हिंदपिड़ी इलाके में जगह जगह लगे बरेकेडिंग का है।बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मौत इलाज के अभाव में हो गई।समय रहते अगर उसकी इलाज होती तो उसकी जान नहीं जाती।हंगामा के दौरान इलाके में भारी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए हैं,स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिंदपीढ़ी से कंटेनमेंट ज़ोन हटाने की मांग को लेकर अड़े हुए

हिंदपीढ़ी के आसिफ नामक 20 वर्षीय युवक की मौत के बाद बुधवार को वहां के लोगों ने जमकर हंगामा किया. आसिफ अपेंडिक्स का मरीज था.उसकी गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,हंगामा कर रही भीड़ की मांग थी कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हो और हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकाला जाय।हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन बने रहने के कारण यहां के मरीजों को समय से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है। लोग हिंदपीढ़ी से फोर्स हटाने की मांग को लेकर गुरुनानक स्कूल में बने कंट्रोल रूम के पास धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे एसपी यातायात अजीत पीटर डुंगडुंग और डीएसपी कोतवाली अजीत कुमार विमल ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।इसके बाद भीड़ शांत हुई और धरने से हटी।इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरियां की उड़ाई धज्जियां,प्रदर्शन के दौरान लोगों ने खूब उड़ाया सामाजिक दूरियां की धज्जी।इधर सूचना मिल रही है कि लोगों ने कई जगहों पर बरेकेडिंग हटा दिया था जिसे प्रशासन की टीम लगवाने पहुँची है।

कई बार हो चुका है हंगामा:-

बता दें राजधानी राँची में कोरोना के हॉटस्पॉट रहे हिंदपीढ़ी इलाके लॉक डाउन के दौरान हंगामा होता रहा है.पहले भी कोरोना जांच को लेकर यहां के लोगों की स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई थी.इसके पहले कई बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया है।जिसे लेकर हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लिया।