चतरा और जामताड़ा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप
चतरा।झारखण्ड में जेपीएससी द्वारा 11वीं,12वीं और 13वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज ली जा रही है। राज्य के कुल 834 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही हैमपरीक्षा दो पालियों में होनी है। इस बीच चतरा और जामताड़ा में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है। परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को समझाने में जुटी हैम
दरअसल चतरा जिले के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है। परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी कीमपरीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि नियम के अनुसार छात्रों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोलना चाहिए लेकिन सील पहले से खुली थी।सवाल करने पर बदतमीजी की गईम
छात्रों के हंगामे की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी पहुंचे।मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई दी है।उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है।पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है।
परीक्षा केंद्र पर छात्रों के हंगामा की सूचना के बाद मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार व एसडीपीओ संदीप सुमन पहुंचे।हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया गया।मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही है। कहा कि लापरवाही हुई होगी तो निश्चित कार्रवाई होगी।
इधर जामताड़ा के मिहिजाम में भी 11वीं जेपीएससी का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर है।महिजाम के जेजेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी इसके विरोध में जमकर हंगामा कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि जेपीएससी परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप में हंगामा किया।परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र का बंडल खुल गया थाम यानी पेपर लीक हो गया हैम हालांकि, कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि समय से शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू हो गई और शान्तिपूर्ण परीक्षा हो रहा है। उनका कहना है कि हंगामा कर रहे अभ्यर्थी अभी तक परीक्षा केंद्र में आए ही नहीं हैं।मामले की जानकारी मिलते ही डीसी कुमुद सहाय, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, एसडीओ अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
कुछ परीक्षार्थियों का आरोप है कि हमलोगों के सामने प्रश्न पत्र का बंडल नहीं खोला गया। हालांकि, प्रश्नपत्र को खोले जाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई है. फिर भी कुछ परीक्षार्थी केंद्र से बाहर निकल गये हैं। हम परीक्षार्थियों से अनुरोध कर रहे हैं कि परीक्षा दें,जो भी वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, हम उन्हें जेपीएससी भेज देंगे–कुमुद सहाय, डीसी, जामताड़ा
जेएसएस कॉलेज पहुंच कर मामले का जांच कर रहे हैं।पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं किस वजह से परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। परीक्षा की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।–डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीइओ, जामताड़ा