राँची एसीबी की टीम ने गुमला में बड़ी कार्रवाई की,एक लाख रुपये घूस लेते डीईओ और कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया…
गुमला।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राँची की टीम ने झारखण्ड के गुमला में बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी राँची से आई धावा दल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोरी के आरोपी जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला (डीईओ) सुनील शेखर कुजूर व कम्प्यूटर ऑपरेटर को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। बुधवार दोपहर बाद हुई कार्रवाई में शिक्षा विभाग के डीईओ व कंप्यूटर ऑपरेटर के गिरफ्तारी की खबर ज्यों ही मिली शिक्षा माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया।
बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर ने पिछले 12 मई 23 को माघी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया था और निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्टीकरण मांगा था। वादिनी ने 12 दिसंबर 23 को स्पष्टीकरण समर्पित करते हुए दोषमुक्त करने का आग्रह किया था।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोषमुक्त करने के लिए एचएम कुंती देवी से एक लाख रुपये की मांग की थी।विधिवत सत्यापन के बाद वादिनी की शिकायत पर एसीबी थाना राँची में कांड दर्ज किया गया और बुधवार को एसीबी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को गिरफ्तार कर लिया।ट्रैप के तुरंत बाद अधिकारी व कर्मी को डीईओ के आवास ले गई और वहाँ से जरूरी कागजात बरामद कर दोनों को साथ लेकर राँची चली गई ।
इस सम्बंध में एसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया..