Ranchi:साई नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने लगाई फांसी, प्रबंधन पर प्रताड़ित करने का आरोप

 

राँची।बीआईटी मेसरा के नेवरी स्थित साइन नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाला एक छात्र ने फांसी लगा लिया।यह घटना गुरुवार को हुई है।शुभम नाम के छात्र ने कॉलेज के कमरे में फांसी लगा लिया। इसके बाद उसके अन्य साथियों ने आनन फानन में उसे ओरमांझी के इरबा स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।इस मामले को लेकर शुभम के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के ऊपर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हुए छात्र

छात्र के द्वारा फांसी लगाई जाने की घटना के बाद साइन नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गए।कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सभी छात्र पैदल ही मोरहाबादी मैदान आ रहे है। और यहां पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाएंगे।हालांकि पुलिस ने आधे रास्ते से सभी को समझाकर वापस भेजा।

error: Content is protected !!