Ranchi:चुटिया में पीपल पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला वेल्डिंग मिस्त्री का शव,पुलिस जांच में जुटी..
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना से 200 मीटर की दूरी पर इंदिरा गाँधी चौक के पास एक पीपल के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला है।मृतक की पहचान रंजीत चौधरी 52 वर्ष चुटिया द्वारिकापुरी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि रंजीत ने जिस जगह गैस वेल्डिंग का काम करता था उसी जगह फांसी लगाया है।वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा ।मामले की छानबीन में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार,रात करीब साढ़े तीन बजे (रविवार की अहले सुबह) चुटिया थाना के एक दरोगा ड्यूटी पर आ रहे थे।उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ है।उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त गस्ती दल को दी।तुरन्त गस्ती दल में तैनात दरोगा जेपी दास दलबल के साथ मौके पर पहुँचे।बताया जाता है कि करीब पौने तीन बजे उधर से ही गस्ती दल की गाड़ी पार की थी कुछ नहीं था।अनुमान लगाया जा रहा है कि रंजीत चौधरी ने रात 3 बजे के बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।पेड़ से रस्सी के सहारे फंदा लगाया है और नीचे कुर्सी है।हालांकि पुलिस जांच में जुटी है हर पहलुओं की जांच कर रही है।अगल बगल लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।स्थानीय लोगों ने आशंका जताया की कहीं आर्थिक तंगी कारण आत्महत्या तो नहीं कर लिया।मृतक के पत्नी के अलावे तीन बेटा और एक बेटी है। इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।प्रथम दृष्टया से ये आत्महत्या का मामला है।