होटल एम्बेसी राँची के मालिक ने कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए 20 कमरे किये आंवटित
राँची। झारखण्ड सहित पूरा देश आज कोरोना के प्रकोप से पीड़ित है। ऐसी स्थिति में पूरे राज्य के पुलिसकर्मी कोरोना महामारी के विरुद्ध इस महायुद्ध में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। अभी के स्थिति में पुलिसकर्मियों को अपनी जान की चिंता न कर दोहरी दायित्व का निर्वहन करना पड़ रहा है। हमारे राज्य के राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात राँची पुलिस लगी हुई है। पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के कारणों से घर भी नहीं जा रहे। ऐसी स्थिति में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में पुलिसकर्मियों को साथ देने के लिए चुटिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड में होटल एंबेसी के संचालक परमजीत सिंह टिंकू सामने आए हैं। उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए अपने होटल के 20 कमरे उनके रहने के लिए लिए आवंटित कर दिए है। लॉकडाउन के दौरान कार्यरत पुलिस कर्मी व अधिकारी इन कमरो में आकर रह सकेंगे। इससे दो फायदे होंगे। एक तो उन पुलिस कर्मियों के परिवार वाले भी सुरक्षित महसूस करेंगे जो अपने बच्चों के साथ रहते है और ड्यूटी करने में उन्हें आसानी होगी।