दुमका में एक लाख नगद के साथ घूसखोर किरानी चढ़ा एसीबी के हत्थे..
दुमका।दुमका में एसीबी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुमका डीईओ कार्यालय के किरानी इफ्तेखार को एक लाख रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
डीईओ कार्यालय के किरानी इफ्तेखार वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के संचालक अजय कुमार दुबे से एक लाख रुपये घूस ले रहे थे.मामले की पुष्टि दुमका एसीबी के डीएसपी शिरिल कुमार ने की और कहा कि इफ्तेखार से पूछताछ की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन होने से पहले राज्य सरकार ने सभी स्कूल को 14 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा की थी.इसके बावजूद भी दुमका के वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के संचालक अजय कुमार दुबे ने बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन अपना स्कूल को खोल रखा था. किसी ने इसकी सूचना डीईओ को दी थी.जिसके बाद डीईओ ने स्कूल संचालक से स्पष्टीकरण मांगा था.स्पष्टीकरण में सही जवाब नहीं मिलने के बाद डीईओ ने आदेश जारी किया था की 14 अप्रैल के बाद जब सब स्कूल खुलेंगे तो,इसके बाद भी वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल नहीं खुलेगा और ना ही कोई एडमिशन होगा।
इसी को लेकर डीईओ कार्यालय के किरानी इफ्तेखार ने स्कूल संचालक अजय दुबे को कहा था कि 5 लाख देने पर मामला को खत्म करवा दिया जाएगा।इसके बाद स्कूल संचालक अजय दुबे ने इतनी बड़ी रकम देने में अपनी असमर्थता जाहिर की थी फिर 4 लाख रुपया में मामला तय हुआ था.और चार किस्त में रुपया देने की बात बनी थी।दुमका डीईओ कार्यालय के किरानी इफ्तेखार के द्वारा 4 लाख रुपया घूस मांगे जाने की शिकायत स्कूल संचालक अजय दुबे ने एसीबी से की थी।एसीबी के द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया और सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया जिसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर एक लाख रुपया घूस लेते डीईओ कार्यालय के किरानी इफ्तेखार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ ऐसी भी कार्यालय लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है.