Ranchi:चुटिया के व्यवसायी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी,फोन करने वाले ने कहा मैं मयंक सिंह बोल रहा हूँ,रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी…
राँची।राजधानी राँची में फिर एक व्यवसायी से अमन साव गिरोह के नाम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।व्यवसायी ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया के रहने वाले व्यवसायी विक्रम शर्मा से फोन कर अमन साव गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगी गई।विक्रम शर्मा ने नामकुम थाना में दिए आवेदन में कहा कि किसी अज्ञात नम्बर से 18 अक्टूबर को किसी ने फोन किया और कहा अमन साहू गिरोह से मैं मयंक सिंह बोल रहा हूँ और 50 लाख की मांग किया।उसके बाद व्यवसायी ने कहा हम कहाँ से देंगे पैसा,मेरे पास नहीं है।आप कौन बोल रहे हैं।उधर से कहा सुना नहीं मैं मयंक सिंह बोल रहा हूँ मैं अमन साव गिरोह से हूँ।व्यवसायी ने कहा मेरे पास पैसा नहीं और नहीं दे सकेंगे।फिर दूसरे दिन 19 अक्टूबर को फोन कर रंगदारी मांगी। कहा 50 लाख नहीं दे सकोगे तो 20 लाख दे दो नहीं तो गोली मार देंगे।व्यवसायी ने कहा नहीं दे सकते हैं।उसके बाद फोन करने वाले ने धमकी दी, कहा अंजाम भुगतने को तैयार रहें और गोली खाने के लिए, उसके बाद फोन काट दिया।व्यव्सायी ने 20 अक्टूबर को नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है।पुलिस जांच में जुटी है।