Ranchi:आंदोलनकारी वीरेंद्र भगत की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त,विरोध में सड़क पर उतरे लोग
राँची।झारखण्ड आंदोलनकारी वीरेंद्र भगत की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।इस घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर सड़क को जाम कर दियाम यह घटना जिले के रातू थाना क्षेत्र के होचर की है।जहां रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने आंदोलनकारी बिरेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया,और भरोसा दिलाया कि इस घटना में जो भी शामिल है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया गया कि आंदोलन वीरेंद्र भगत की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की जानकारी स्थानीय लोगों को सोमवार की सुबह हुई जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों के द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।गौरतलब है, कि वीरेंद्र भगत की मृत्यु पिछले साल अप्रैल महीने में हो गई थी। वे सरना समाज के धर्म अगुवा सह राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के संस्थापक सदस्य थे।