नक्सल गतिविधियों में शामिल होने के मामले में एनआईए की खूंटी में छापेमारी
राँची। राज्य के खूंटी जिले से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के तिरला गांव में नक्सल मामले में एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी खूंटी जिले में छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम बुधवार की सुबह खूंटी थाना क्षेत्र स्थित तिरला गांव स्थित एक घर में कुछ व्यक्तियों के नक्सल गतिविधियों में शामिल होने को लेकर छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम संजय मुंडा नाम के व्यक्ति के घर पर पहुंच कर छापेमारी कर रही है. हाल ही में रामगढ़ से भी एक कथित पत्रकार को नक्सली गतिविधियों में शामिल होने को लेकर गिरफ्तार किया गया था.
नक्सलियों के इशारे पर टेरर फंडिंग की आशंका
एनआईए को अंदेशा है कि नक्सली के इशारे पर नक्सलियों का स्लीपर सेल लेवी वसूल रहा है और हथियार वगैरह मुहैया करा रहा है. संगठन की मजबूती के लिए लेवी वसूली का काम कर रहे हैं. इस मामले में खूंटी में कई अन्य ठिकानों पर भी एनआईए छापेमारी की तैयारी में है.