रामगढ़:करंट लगने से किसान की मौत,खेत में सिंचाई करने के दौरान हुई घटना
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बेटुलखुर्द गांव में बुधवार को सुबह एक किसान की मौत करंट लगने से हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के कुर्बान अंसारी पिता दिलावर अंसारी सुबह अपनी फसल में पानी से सिंचाई के लिए खेत गए हुए थे। सिंचाई के लिए कुएं में बिजली पानी का पंप लगा रहा था। पंप में बिजली कनेक्शन देने के क्रम में तार को उन्होंने अपने हाथ में पकड़ लिया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर गए। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। इस दौरान तार शरीर से ही जुड़ा रहा।वहीं खेत में गए दूसरे किसानों ने जमीन पर गिरा हुआ देखा। तार देखकर लोगों को हादसे का अंदाजा लगा। इसके बाद तार को हटाकर किसान का शव उठाया गया। घटना की जानकारी गोला थाना पुलिस को दे दी गई है। बताया जाता है कि इस गांव सहित आसपास के कई गांवों में खेत में पानी से सिंचाई के क्रम में दर्ज़नों लोगों की मौत करंट लगने से हो चुकी है। इसके बाद भी जागरूकता के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है।